गोवंशीय पशु के वध की सूचना से हड़कंप

Spread the love

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में गोवंशीय पशु के वध की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गये। पुलिस रिजॉर्ट चौकीदार और पास में ही स्थित एक डेयरी के नौकर से पूछताछ कर रही है। हिजामं ने एसपी को तहरीर देकर आईटीआई पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार की देर रात डायल 112 को सूचना मिली कि कुछ लोग गोवंशीय पशु को मारा जा रहा है। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही पेड़ के नीचे खड़े लोग फरार हो गये। बताया जा रहा है कि मौके पर एक थैली में जानवर के अवशेष मिले। शनिवार की सुबह सूचना पर हिजामं समेत अन्य संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने भी मामले की जानकारी ली। हिजामं के अध्यक्ष सुरेंद्र शाह और ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र चौहान ने एसपी को दी तहरीर में आरोप लगाया कि पुलिस को पशु के अवशेष मिले थे, जिन्हें मौके से हटवा दिया गया। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शनिवार को गोवंश टीम के एसआई चंद्र सिंह को सूचना मिली कि ग्राम धीमरखेड़ा में गोवंशीय पशु का वध कर उसका मांस बेचा जा रहा है। सूचना पर टीम ने एक मकान में दबिश दी। टीम ने मौके से 110 किलो गोवंशीय पशु का मांस और जानवर काटने के औजार आदि बरामद किये। पुलिस ने मौके पर यूपी के मोहल्ला कुरेशियान, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी इमरान, आसिफ पुत्र हबीबुर्रहमान को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/11 गो वंश संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *