गांव-गांव जाकर बुजुुर्गों के टीकाकरण की मांग
-अभाविप ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। अभाविप ने गांव-गांव जाकर बुजुर्गों का कोविड टीकाकरण किए जाने की मांग की है। अभाविप कार्यकर्ताओं का कहना है कि अधिकांश बुजुर्ग कोविड टीकाकरण सेंटर तक जाने में सक्षम नहीं हैं। एडीएम ने अभाविप कार्यकर्ताओं को सकारात्मक आश्वासन दिया है।
शनिवार को अभाविप के विभाग संयोजक और पौड़ी परिसर के विवि प्रतिनिधि नितिन रावत के नेतृत्व में अभाविप कार्यकर्ताओं ने एडीएम डा. एसके बरनवाल से मुलाकात की। नितिन रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। सरकार की ओर से टीकाकराण में भी तेजी लाई जा रही है, लेकिन कई बुजुर्ग चलने में असमर्थ हैं। जो टीकाकरण केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे बुजुर्ग टीकाकरण से वंचित रह जा रहे हैं। इन बुजुर्गों के लिए गांव -ाांव जाकर टीकाकरण अभियान चलाया जाए। एडीएम डा. बरनवाल ने अभाविप कार्यकर्ताओं को सकारात्मक आश्वासन दिया है। वार्ता करने वालों में मोहित रावत, सूरज पंवार, अनिरुद्घ व अभिमन्यु शामिल थे।