गावस्कर ने इस देश को बताया चैंपियंस ट्राफी का दावेदार
नई दिल्ली । चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फऱवरी से होने वाला है। फैन्स टूर्नामेंट के आगाज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भी भविष्यवाणी शुरू हो गई है। ऐसे में अब भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए दावेदार टीम पर अपनी राय दी है। पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान को खिताब जीतने का दावेदार माना है।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “घरेलू टीम पाकिस्तान को पसंदीदा माना जाना चाहिए क्योंकि किसी टीम को उसकी परिस्थितियों में हराना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, ऐसे में पाकिस्तान के पास खिताब बचाने का अच्छा मौका है।’ हालांकि गावस्कर ने भारत को भी एक मजबूत दावेदार माना है।
भारत के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालते हुए, गावस्कर ने जोर देकर कहा कि “वनडे विश्व कप 2023 के फ़ाइनल में हारने के बावजूद, भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और फ़ाइनल तक पहुंचने से पहले लगातार दस मैच जीते थे,” पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “भारत एक मजबूत टीम है लेकिन फिर पाकिस्तान जो एक मेज़बान टीम है उसको फायदा मिल सकता है। मैं समझता हूं कि भारत भी खिताब जीतने की दावेदार है लेकिन पाकिस्तान मेजबान देश है और उसको इस बात का फायदा मिल सकता है। यही कारण है कि पाकिस्तान खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। ”
बता दें कि 2024 चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं, दूसरी ओर ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान शामिल हैं। भारत का अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा, भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाने वाला है।