युवा पीढ़ी को दिया नशे से दूर रहने की नसीहत

Spread the love

बागेश्वर। सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर लगाया गया। के बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को कहा। उन्होंने कहा कि धूम्रपान और मादक पदार्थो से युवा पीढ़ी को दूर रहना चाहिए। जिला चिकित्सालय बागेश्वर के मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता संदीप कुमार ने व्यसनमुक्त रहने के लिए मनोवैज्ञानिक उपचारों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए। मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोग समाज के लिए समस्या हैं। इसलिए मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. हेमचंद्र दुबे ने स्वयंसेवक को समाज का सच्चा प्रहरी बताया। डॉ. अवधेश तिवारी ने कहा कि नशे के कारण मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ता है। एन्टी ड्रग सेल के संयोजक शेर राम टम्टा ने ड्रग्स को जीवन का जहर बताया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता में रवीना रावत ने प्रथम, बीना थापा ने द्वितीय और करन लाल साह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विक्की कांडपाल, भुवन गिरी पवन थायत रवीना, अंजू मिश्र बीना थापा करन साह, करन जोशी, दीपांकर बड़सीला विनोद गिरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *