उद्यमियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी
हरिद्वार। आईआईटी रुड़की ने एमएसएमई इनोवेटिव( डिजाइन) स्कीम: इंडस्ट्री एकेडमिया इंटरफेस पर डिजाइन इनोवेशन सेंटर के तहत सिडकुल स्थित एक होटल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जहां सिडकुल के उद्यमियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय विनिर्माण क्षेत्र और डिजाइन विशेषज्ञता को एक मंच पर लाना है। डेवलपमेंट एंड फैसिलिटेशन ज्वाइंट डायेक्टर आरके चौधरी ने कहा कि डिजाइन इनोवेशन में सरकार एक साथ बीस उद्यमियों को पांच दिन तक प्रशिक्षण देगी। सरकार के पास फंड की कमी नहीं है। उन्होंने उद्यमियों से प्रपोजल मांगा है, ताकि प्रशिक्षण के बाद उद्योग लगाएं जा सकें। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि बहुत सारी चीजें ड्राइंग हो चुकी है। हम उसे एहसास भी नहीं कर पा रहे। क्योंकि हमारे पास तो प्रोडक्ट नहीं है। जो उस डिजाइन को यूज कर रहा है। जब हम प्रोडक्ट को हमारे हाथ में देखेंगे तब हम उस रिसर्च को शायद याद भी ना करें, कि किस बच्चे ने किस इंस्टीट्यूट, किस प्रोफेसर ने बोर्ड डिजाइन एलिमेंट किसी तरह डेवलप किया है। छोटे-छोटे डिजाइन सल्यूशंस छोटी इंडस्ट्रीज में भी उस टेक्निकल एक्सपर्टीज से हम लोग एसोसिएट करने लगे।
मंत्रालय ने एमएसएमई अभिनव (डिजाइन) योजना के प्रचार के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में आईआईटी रुड़की को नामित किया है। प्रो़इन्द्रदीप सिंह ने कहा कि हरिद्वार इंडस्ट्री का बड़ा हब है। इंडस्ट्री को सरकार की योजनाओं का फायदा कैसे मिले। उस पर लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे। एमएसएमई मंत्रालय ने कार्यक्रम का बजट जारी किया है। इस दौरान सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र गर्ग, रुड़की आईआईटी डीन प्रो़अक्षय द्विवेदी, जिला उद्योग अधिकारी पल्लवी गुप्ता, डिजाइन इनोवेशन सेंटर आईआईटी रुड़की परियोजना अधिकारी विशाल शर्मा, जगदीश लाल पाहवा, जतिन अग्रवाल, विकास गोयल, आरके चौधरी, मामला सेंगर, अजय द्गिम्बर जैन आदि उपस्थित थे।