दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिए
रुड़की। बीआरसी सभागार में समावेशित शिक्षा के अंतर्गत आने वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किए गए। बुधवार को बीआरसी सभागार में दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि ऐसे शिविर से दिव्यांग बच्चों को काफी लाभ होता है। उन्होंने बताया कि बच्चे व उनके अभिभावकों को शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उन्हें काफी लाभ होगा। वही एलिम्को कानपुर से आए डॉ. अब्दुल रहमान ने बताया कि माह पूर्व 10 दिव्यांग बच्चों का चिन्हित किया था। जिसमें आठ बच्चों को उपकरण वितरण कर दिए गए हैं। इस अवसर पर जिला सामान्य समन्यवक नमिता, विनय त्यागी, अशोक पुंडीर, मीनू गुप्ता, आशा सुधाल और उमेश कंडवाल आदि मौजूद रहे।