दिव्यांगों को उपकरण और क्षय रोगियों को किट दी
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगों को उपकरण और क्षय रोगियों को किट वितरित की गई। इस दौरान इस दौरान समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने दिव्यांगों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
रविवार को बालासौड़ स्थित एक बारात घर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कई योजनाएं चल रही है। दिव्यांगों को जागरूक होकर सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांगों को व्हील चेयर, बैसाखी, वाकर, छड़ी, कान की मशीन सहित अन्य उपकरण वितरित किए। वहीं क्षय रोग से ग्रसित रोगियों को दवाई की किट भी वितरित की गई। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि समाज हित में दिए गए उपाध्याय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपितों को सख्त सजा दिलवाने की भी बात कही। इस मौके पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अण्थ्वाल, कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, जंग बहादुर, योगंबर बिष्ट, ऋषि कंडवाल आदि मौजूद रहे।