स्मार्ट फोन चालन का निशुल्क प्रशिक्षण दिया
नई टिहरी। नारी शक्ति सुदृढ़ करने को डिजिटल सशक्तिकरण के अन्तर्गत स्मार्टफोन शिक्षा पर नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का ग्राम पंचायत आरकोट विकास खण्ड चम्बा में शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी विष्ट और बीडीओ आशिमा गोयल ने किया। प्रशिक्षण के तहत दो सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पंचायत बटखेम, सौन्दकोटी, लामकोट, धारकोट, पलास, भाटूसैण, थान, सावली, मज्यूड़, स्यूटा, छोटा स्यूटा बड़ा एवं आरकोट की महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। महिलाओं को उनके गांव से लाने-जाने को निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की गई। बीडीओ आशिम गोयल ने इस मौके पर बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को जी-मेल, गूगल मैप, ट्रेन टिकिट बुकिंग, मौसम जानकारी, फोन पे, गूगल पे आदि की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही बैंकिंग सेवा सम्बन्धित की जानकारी व स्वास्थ्य परीक्षण आदि का लाभ को लेकर भी बताया जा रहा है। बीडीओ ने क्षेत्रीय महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी एनके नौटियाल, बिरेन्द्र मोहन घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।