पालिका कर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी
नई टिहरी। नगर पालिका नई टिहरी ने स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन करते हुए 2 अक्टूबर तक सफाई व स्वच्छता अभियान चला रहा है। जिसके तहत सर्व प्रथम सफाई अभियान एवं स्थानीय निवासियों को सोर्स पर ही गीले एवं सूखे कूड़े के लिए जागरूक करते हुए अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। ताकि कूड़े का निस्तारण आम लोगों की मदद से तत्परता से हो सके। इसी क्रम में सोमवार को नगर पालिकाध्यक्ष सीमा षाली व पालिका सभासद सतीश चमोली की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सफाई कर्मचारी पर्यावरण मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डाक्टरों की टीम ने उपस्थिति सभी कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात आवश्यक दवाईयां वितरित करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा आंकाक्षा गुप्ता, स्टाफ नर्स सन्तोषी शाह, फार्मसिस्ट ममता उनियाल, पालिका के ईओ एचएस रौतेला, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिहं, आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवांण, बिहारीलाल शाह, अनिता नेगी, नीलम उनियाल, राजेश, सुनील, सुशील, महिपाल, विशाल, मनीष नेगी आदि शामिल रहे।