विद्यार्थियों को दी कृषि एवं बागवानी की जानकारी
पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में बस्ता रहित दिवस व प्रतिभा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में शिक्षकों ने विद्यार्थियों को कृषि एवं बागवानी की जानकारी दी।
कार्यशाला में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस बनाने का सुझाव दिया गया है। जिसके तहत शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अलग-अलग सत्रों में मृदा प्रबन्धन, कृषि एवं बागवानी, पौधशाला प्रबन्धन, हस्तशिल्प एवं काष्ठकला, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, जैविक एवं अजैविक कचरा पृथक्कीकरण की जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने पूर्व में लगाए पौधों की भी निराई-गुड़ाई की। इस मौके पर शिक्षक प्रमोद कुमार रमोला, प्रकाश कैंथोला, नीरज रमोला, प्रमोद रावत, विजेता गडाई आदि मौजूद रहे।