केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
पिथौरागढ़। नगर में पालिका ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाया। रविवार को नगर के जिला अस्पताल के समीप आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी और विशिष्ट अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। कहा कि महिलाओं से लेकर युवाओं, किसानों आदि के लिए सरकार ने कई योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने वंचित लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इधर केएमओयू स्टेशन के समीप आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक चंद्रा पंत ने किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। यहां ईओ राजदेव जायसी, सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र बिष्ट, निर्वतमान सभासद ललित मोहन पुनेड़ा आदि मौजूद रहे।