विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में रविवार को एन एस एस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वि. वि. डीन प्रो. पीएस राणा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
डीन प्रो. पीएस राणा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हमें समाज में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जनजागृति पैदा करने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षण से इतर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का सामाजिक विकास होता है व उनमें सेवा भावना विकसित होती है। मौके पर जिला समन्वयक पारितोष रावत ने एन.एस.एस. के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में गिरिराज सिंह रावत, आर.के.कुकरेती, राकेश मोहन ध्यानी, अरुण कुमार, विकास पाल, श्वेता डोबरियाल, पूजा पंत और रश्मि बोरा सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।