राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी दी
चम्पावत। प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का पहले फेरे का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रबंधन समिति सदस्यों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। लधिया घाटी के गड्यूड़ा प्राथमिक स्कूल में एसएमसी और विद्यालय विकास समिति के अध्यक्षों और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम फेरे में गड्यूरा, ईजर तोक, खरही, बालातड़ी, गड्यूड़ा नवीन के विद्यालयों के एसएमसी अध्यक्ष और सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। संदर्भदाता रमेश जोशी व जीवन जोशी ने एसएमसी प्रशिक्षण की आवश्यकता, व्यवसायिक शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्वच्छता व बाल स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, आपदा प्रबंधन, बाल संरक्षण, बाल अधिकार, विद्यालय विकास व अनिवार्य निशुल्क शिक्षा के बारे में बताया। प्रशिक्षण में संकुल नोडल अधिकारी तारा दत्त भट्ट, महेश भट्ट, हरीश भट्ट, महेश भट्ट, प्रकाश भट्ट, नवीन जोशी, जीवन भट्ट, चन्द्र मिश्र, दीपक शर्मा, त्रिलोचन शर्मा, देवकीनंदन शर्मा, मनोज कुमार भट्ट, तुलसी भट्ट, गीता शर्मा, हीरा भट्ट, गीता देवी, चंद्रा देवी, मंजू देवी आदि मौजूद रहीं।