गरीब कल्याण योजना की जानकारी दी
चम्पावत। पाटी में लोगों को करीब कल्याण योजना की जानकारी दी गई। जिपं अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते नौ साल में गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कार्य किया है। पाटी के ड़ लीलाधर भट्ट विद्या मंदिर में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। बाद में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक रवीश पचौली और तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उर्मिला बिष्ट व तमाम प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लक प्रमुख सुमन लता, थानाध्यक्ष देव नाथ गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली, बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुम कोहली, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश जोशी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य किशोर भट्ट, राजेंद्र पचौली आदि मौजूद रहे ।