ग्रामीणों को दी आंखों की सही देखभाल की जानकारी
रुद्रप्रयाग : रामकृष्ण मिशन विवेकानंद नेत्रालय देहरादून की ओर से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से कोटमा गांव में निवारर्णीय अंधतामुक्त मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्रामीणों को आंखों की सही देखभाल की जानकारी दी गई। ऊखीमठ ब्लॉक के कोटमा में कार्यक्रम हुआ। चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल सजवाण ने रामकृष्ण मिशन विवेकानंद नेत्रालय के स्वास्थ्य सेवा कार्यों की जानकारी दी गई। प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी डॉ. पीएस जगवान ने 2013 की केदार आपदा से निरंतर मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान प्रधान कोटमा आशा सती, डॉ. तुलसीदास महाराज, प्रेम सिंह नेगी, पुष्पा देवी, लक्ष्मण सत्कारी, संदीप भट्ट, महेश सती, उर्मिला, अरुण, डॉ. अनामिका, हनुमंत, तेज, अनूप, सुमंत, कुलदीप, अरुण आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)