हरिद्वार। पीएसी स्थित सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत पर शनिवार को उप प्रधानाचार्या अरुणा भारती ने सम्मेलन में उपस्थित परिवारजनों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जीआरपी लक्सर से आई महिला उपनिरीक्षक ममता गोला ने संयुक्त रूप से प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित परिवारजनों को उत्तराखंड पुलिस एप और उसमें मौजूद गौरा शक्ति ऐप के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौरा शक्ति एप प्रत्येक महिला के लिये एक सुरक्षा कवच की तरह हैं जो हर समय, हर जगह, हर परिस्थिति में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए हर किसी के मोबाइल में इस एप्प का इंस्टल होना चाहिए। लिपिक शाखा के कर्मचारी दीपक और अमित ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी एसीआर स्वयं अनलाइन भरने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर सैन्य सहायक मोहन लाल, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, निरीक्षक संजय चौहान, एचडीआई संदीप नेगी, दरोगा सरला रानी, राजेन्द्र लखेड़ा, निशांत कुमार, गीता पाण्डे, शेख सद्दाम, प्रेम प्रकाश भट्ट, आंकिक अभिषेक डोभाल आदि शामिल रहे।