विद्यार्थियों को दी जंगली जानवरों की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैंसडौन की ओर से वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को कार्बेट ग्लैक्सी फिल्म के माध्यम से हाथी व पक्षियों के बारे में बताया गया।
सरस्वती विद्या मंदिर काशीरामपुर तल्ला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्बेट ग्लैक्सी फिल्म के माध्यम से विद्यार्थियों को हाथी व पक्षियों के स्वभाव और विभिन्न प्रजातियोगियों के बारे में बताया गया। पक्षी विशेषज्ञ व वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट आफ ग्रीन कोरिडोर चैंपियन राजीव बिष्ट ने कहा कि धरती पर पर्यावरण का एक बहुत बड़ा महत्व है। हमें अपने जंगलों में रहने वाले प्रत्येक जानवर की प्रजाति व उनके स्वभाव के बारे में पता होना चाहिए। इस मौके पर सहायक वन संरक्षक अनामिका, सहायक वन संरक्षक सोनानदी अनामिका, वन दरोगा रवींद्र देवी, रामकरन, कल्पेश्वर, प्रिया, शारदा आदि मौजूद रहे।