आपदा न्यूनीकरण जोखिम प्रबंधन पर जानकारी दी
पिथौरागढ़। ड़ आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक बीपी पांडे के दिशा-निर्देशों पर विकास खंड सभागार धारचूला में चल रहे आपदा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रमाण पत्र वितरित किए गये।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम दिवेश शाशनी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को अत्यंत जरूरी बताया। उन्होंने कहा धारचूला तहसील को प्रातिक आपदाओं के लिए अति संवेदनशील बताया जाता है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपदा के दौरान पीड़ित को राहत मिलेगी। कार्यक्रम निदेशक ड़ ओम प्रकाश ने आपदा न्यूनीकरण जोखिम प्रबंधन पर जानकारी दी ।अंतिम सत्र में ड़ प्रियंका त्यागी ने ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन योजना बनाने को लेकर महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम विकास,राजस्व उपनिरीक्षक,युवा मंगल महिला मंगल दल के सदस्य पीआरडी पुलिस एसडीआरएफ के सदस्यों के साथ कई जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया।