छात्रों को कैरियर बनाने की जानकारी दी

Spread the love

उत्तरकाशी।राइंका मंजगांव में स्कूली बच्चों के साथ आदर्श व्यक्तियों से प्रेरक वार्ता कार्यक्रम के अंतर्गत सफल पेशेवरों द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन एवं परामर्श दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित परामर्शदाताओं ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के बारे में बताया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रतनमणि बिजल्वाण एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सरत साह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों की रुचि की जानकारी लेते हुए उन्हें मेडिकल प्रवेश परीक्षा सहित विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज के बारे में उपयोगी जानकारी दी। बिजल्वाण ने कहा कि करियर का चयन करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनेक विद्यार्थी जानकारी के अभाव में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले लेते हैं जिनके माध्यम से रोजगार पाना कठिन हो जाता है। प्रवक्ता सुरेश सिंह भण्डारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राकेश कुमार ने करियर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर दीपक सेमवाल, निर्मला, ड विजया जुबली, रीना, विजय प्रकाश गौड़, दीपक ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *