छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी
नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक के जीआईसी विनकखाल में आपदा प्रबंधन विभाग ने एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, राहत व बचाव कार्यों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 345 लोगों ने प्रतिभाग किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों जनपद के विभिन्न विद्यालयों व क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जीआईसी विनकखाल में भी छात्रों, स्थानीय लोगों व स्टाफ को आपदा प्रबंधन के तहत राहत व बचान कार्यों के आपदा न्यूनीकरण की जानकारी दी गई। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में छात्रों व स्थानीय लोगों ने तत्परता से आपदा प्रबंधन के गुर सीखे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां भी दी गई। आपदा, आपदा के प्रकार, उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, आग से बचने के तरीके, बाढ़ से बचाव के तरीके आदि पर गहन चर्चा करते हुए अवगत कराया गया, साथ ही राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोल फ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री विनोद घिल्डियाल, एनएसएस के प्रभारी ड शक्ति मोहन नौटियाल, छात्र-छात्रायें व स्टाफ मौजूद रहा।