आपदा प्रबंधन बचाव का दिया प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : परिवहन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को कंडोलिया मैदान में फस्र्ट रिस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय साहस धैर्य से स्वयं का बचाव करें और अन्य लोगों तथा जीव जंतुओं की भी सुरक्षा करे। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी, कही भी और किसी भी समय सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति को अपडेट रहना चाहिए और समय-समय पर आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेकर जानकारी प्राप्त कर आपदाओं से बचने अन्य लोगों की सुरक्षा के गुर सीखने चाहिए।
कार्यक्रम में वाहन चालकों, परिचालकों आदि को सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में एआरटीओ एनके ओझा ने प्राथमिक उपचार, घायलों की सहायता, आपातकालीन सेवाओं को सूचित करने और दुर्घटनास्थल पर उचित कदम उठाने के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। बताया कि प्रशिक्षण सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं के बाद समय पर राहत कार्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस तरह के प्रशिक्षण कोटद्वार व श्रीनगर में भी कराए जाएंगे। प्रशिक्षण में एसडीआरएफ के जवानों द्वारा वाहन चालकों व परिचालकों को आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉक प्रशिक्षण भी कराया गया।