विद्यालय प्रबंधन समितियों को दिया प्रशिक्षण
हल्द्वानी। न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्कूलों और लेकर इंटर कलेज की विद्यालय प्रबंधन समिति व विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कलेज कुंवरपुर गौलापार में आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य पंकज कुमार बेलवाल ने किया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में पंजीकरण परिचय एवं वातावरण निर्माण, समग्र शिक्षा परिचय उद्देश्य, एसएमडीसी के साथ चर्चा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान ,बाल अधिकारों, बाल संरक्षण ,सामाजिक सम्परीक्षा के महत्व, एसएमडीसी का गठन , बाल गणना, नामांकन ,पीएम पोषण योजना, बाल स्वास्थ्य आदि विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गयी। मास्टर ट्रेनर ड़ मनीषी श्रीवास्तव, डिकर सिंह पडियार, अमित जोशी रहे। प्रशिक्षण में 85 से अधिक विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।