जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लॉक के ग्राम केष्टा में आयोजित कार्यशाला में महिलाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।
एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी की ओर से महिलाओं को मोबाइल रिपेयरिंग के गुर सिखाए गए। कार्यशाला में आरसेटी निदेशक मीनाक्षी शुक्ला ने महिलाओं को सशक्त बनाने को लेकर विचार व्यक्त किए। आज महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की सेवा में अपना योगदान दे रही हैं। महिलाओं को समूह के माध्यम से स्वरोजगार अपनाते हुए अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाना चाहिए। कार्यशाला के दौरान वैशाली रावत ने महिलाओं को मोबाइल रिपेयरिंग के गुर सिखाने के साथ ही इसके उपयोग के बारे में बताया। कहा कि ग्रामीण स्तर पर मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य एक अच्छा स्वरोजगार का साधन है।