महिलाओं को दिया डिजिटल लेनदेन का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही आजीविका मिशन के तहत बीसी शखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लेनदेन के संबंध में पौड़ी में 6 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा डिजिटल भुगतान के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से डिजिटल वित्तीय लेनदेन के तमाम पहलुओं की जानकारी दी। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पौड़ी की ओर से पौड़ी जनपद के बीरोंखाल, नैनीडांडा, थलीसैंण, रिखणीखाल की 35 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले सभी डिजिटल लेनदेन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल सके और सभी बैंकिंग ग्राहकों को घर पर ही इन महिलाओं की मदद से बैंकिंग से संबंधित सुविधा मिल सके।