डामरीकरण नहीं होने पर चुनाव वहिष्कार की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत अमोठा-एकेश्वर मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र ही मोटर मार्ग का डामरीकरण किए जाने की मांग की है। मांग न माने जाने पर त्रिस्तरीय चुनाव के वहिष्कार की चेतावनी दी है। लोक निर्माण विभाग पाबौ के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने ग्रामीणों की शिकायत को जिलाधिकारी को भेज दिया है।
अपुणु गौं मुल्क विकास समिति के अध्यक्ष स्वरूप धस्माना व पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश ममंगाई ने बताया कि दो दशक बाद भी एकेश्वर-अमोठा मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है। कच्ची सड़क पर लोगों को हिचकोले खाकर अपने गांवों को जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी वर्षाकाल में हो जाती है, वर्षाकाल में पूरे सड़क पर गड्ढे हो जाते है। जिससे वाहनों से आवाजाही करना और भी कठिन हो जाता है। विकास समिति ने शासन-प्रशासन पर क्षेत्र की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि एक तरफ सरकार गांवों में सर्वांगीण विकास का नारा दे रही है, वहीं बीस साल बाद भी सड़क का डामरीकरण न होना सरकारी तंत्र पर सवाल खड़ा करता है। कहा कि मोटर मार्ग का डामरीकरण न होने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में भी मतदान का बहिष्कार का निर्णय लिया था। लेकिन, अभी तक शासन-प्रशासन ने उक्त मोटर मार्ग के डामरीकरण की दिशा में ठोस कार्यवाहीं नहीं की है। पत्र में कहा गया है कि अब ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय चुनाव में भी चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।