4 से शुरू होगी गायत्री यज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा
टिहरी : अखिल भारतीय गायत्री परिवार के तत्वावधान में आगामी 4 से 7 अप्रैल तक गायत्री यज्ञ और प्रज्ञा पुराण कथा का गणेश चौक बौराड़ी के समीप स्थित एक होटल में आयोजन होगा। गायत्री परिवार के बीपी बधानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 4 अप्रैल को सुबह साढ़े 9 बजे नई टिहरी से बौराड़ी तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद अपराह्न 3 से शाम 6 बजे तक संगीत और प्रज्ञा पुराण कथा होगी। 5 अप्रैल को सुबह 9 बजे पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार और इसके बाद अपराह्न में कार्यकर्ता गोष्ठी और कथा होगी। 6 अप्रैल को सुबह कुंडीय महायज्ञ से लेकर अपराह्न में संगीत, प्रज्ञा पुराण, दीप महायज्ञ होगा। 7 अप्रैल को समापन पर कुंडीय गायत्री महायज्ञ, संस्कार, पूर्णाहूति और भंडारा आयोजित होगा। इस मौके पर चूड़ाकर्म, नामकरण, अन्नप्राशन, यज्ञोपवीत, जन्मदिन, गुरु दीक्षा, विवाह, पुंसवन आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।