गीत प्रतियोगिता में आफिया, नैंसी, सीमा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान में संस्कार मूल मंत्र के अन्तर्गत नगर स्तर पर राष्ट्रीय एकल गीत प्रतियोगिता ऑन लाइन आयोजित की गई। प्रतियोगिता तीन वर्ग में आयोजित की गई।
परिषद के सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जूनियर वर्ग में जेपी इंटर कॉलेज की कक्षा 6 की छात्रा आफिया प्रथम, महर्षि कण्व विद्या निकेतन कण्वघाटी की छात्रा कृष्णा कुकरेती द्वितीय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की छात्रा रश्मि नेगी तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में मेहरबान सिंह कण्डारी सरस्वती विघा इंटर कालेज कालाबड़ की छात्रा नैंसी रावत प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की छात्रा रिया काला द्वितीय, महषि कण्व विद्या निकेतन कण्वघाटी की छात्रा स्वाति अधिकारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिषद सदस्य वर्ग में सीमा उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि तीनों वर्गों में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को प्रान्त में भेजा गया। प्रतियोगिता में सात स्कूलों ने भाग लिया। परिषद के अध्यक्ष गोपाल चन्द्र बंसल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में संगीत सीखने का अवसर मिलता है। इससे राष्ट्र प्रेम के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत होती है। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, सचिव श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई।