गहलोत बोले- ममता, परसादी और मुरारी को जिताकर भेजो, सूची से पहले दौसा में बांटे टिकट
दौसा , एजेंसी। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट का इंतजार कर रहे कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ा इशारा कर गए। लिस्ट जारी होने से पहले ही गहलोत ने दौसा में टिकटों का टिकटों का बंटवारा कर दिया। भाषण के आखिर में गहलोत ने मंच की ओर देखते हुए कहा- आप लोग दौसा से हमारे ममता भूपेश, मुरारी मीणा, गजराज खटाना और मुरारी लाल मीणा को जिताकर भेजो। गहलोत ने सार्वजनिक सभा में परोक्ष रूप से यह कह दिया कि पार्टी इन लोगों को फिर से टिकट देने जा रही है।
गौरतलब है कि दौसा में 5 विधानसभा सीटें आती हैं इनमें से 4 कांग्रेस के पास हैं और एक पर निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुडला हैं। गहलोत ने सभा में उनका नाम भी पुकारा, फिर कहा कि वे यहां नहीं आए।
सीएम गहलोत ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि पूरे देश के अंदर राइट टू सोशल सिक्योरिटी लागू करने की घोषणा करो। आप विश्व गुरु बनने की बाते करते हो, यहां महिलाएं और बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। दौसा में मेडिकल कॉलेज के अलावा नर्सिंग कॉलेज भी खुल रहा है। बहुत कुछ किया है हमने। आप हमारी सरकार पर विश्वास कीजिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कह रखा है कि वादा मत करो और यदि करते हो तो वादा निभाओ। हम अपने वादे पूरे करते हैं। हमने 10 वादे पूरे किए हैं। 40 लाख महिलाओं को मोबाइल मिल चुके हैं। एक करोड़ महिलाओं को और मोबाइल देंगे। आने वाले वक्त में गारंटी आधारित सरकार चलेगी। हम चुनावों में आपको और गारंटी देगी। हमारी सरकार वह सरकार है जो जीतते ही घोषणापत्र तो कैबिनेट कमेटी में लाते हैं।
सीएम गहलोत ने कहा, मोदी सरकार ने हमारे साथ धोखा किया है। हमने उनकी कोई योजना बंद नहीं की। रिफाइनरी को हमने आगे बढ़ाया। दौसा के लिए हमने 14 हजार करोड़ के काम मंजूर कर दिए हैं। ईआरसीपी का सबसे पहला फायदा दौसा को मिलेगा। भारत सरकार का मंत्री शेखावत राजस्थान का ही है और वह राजस्थान को गुमराह कर रहा है ईआरसीपी को लेकर। हमने ईआरसीपी का जो मुद्दा बनाया है उससे यह योजना पूरी होकर रहेगी। दो दिन पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा यहां आए ईआरसीपी का नाम तक नहीं लिया। हमारे अध्यक्ष खड़गे जी यहां ईआरसीपी के लिए आए। मुझसे सिकराय में कॉलेज मांगा, आज दौसा में 5 कॉलेज खोली गई। 70 साल में कभी ऐसा हुआ है। 5 सालों में हमने 250 कॉलेज खोल दी।