महाप्रबंधक ने पदक विजेतों को किया सम्मानित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
दिल्ली : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने 36वीं एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में सम्मानित किया। अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित 36वीं एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अमन सेहरावत (57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता), विकास (72 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक विजेता) और कोच परवेश मान को सम्मानित किया। महाप्रबंधक श्री चौधुरी ने पदक पहलवानों और कोच को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है की आगे आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोतियों में और बेहतर प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाए। इस अवसर पर पीसीई एसके पांडे, सचिव एनआरएसए कौस्तुम्भ मणि, ओएसडी स्पोट्र्स साक्षी मलिक भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *