जयन्त प्रतिनिधि।
दिल्ली : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की संरक्षा, सुविधा एवं सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा हेतु दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने भीड़ प्रबंधन पर दिल्ली मण्डल द्वारा किए गए इंतज़ामों का निरीक्षण किया और यात्रियों से बातचीत कर स्वच्छता और सुविधाओं पर उनकी प्रतिक्रिया ली। उन्होंने कंट्रोल रूम का भी दौरा किया और त्योहारों के दौरान यात्रियों की आवाजाही का निरीक्षण किया।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रेलवे ने यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन में यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुचने में उन्हें कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा और संरक्षा हमारी सर्वोंच्च प्राथमिकता है। छठ के दौरान, यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए सामान्य ट्रेनों के अलावा विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रेलवे छठ पर्व के दौरान लाखों यात्रियों के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करेगी। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयासरत रहें एवं समय-समय पर स्टेशनों का दौरा करें और यात्रियों की सुविधा को सुनिश्चित करे।