रुद्रप्रयाग : विकासखण्ड जखोली की बड़मा पट्टी के दुनगेरा माता मंदिर प्रांगण सिद्धसौड़ में ग्यारह दिवसीय अष्टादश पुराण महायज्ञ मंगलवार को संपन्न हुआ। आयोजककर्ता और कथा व्यास आचार्य जगदम्बा प्रसाद उनियाल ने कथा सुनाते हुए कहा कि जिस मनुष्य को भगवान की भक्ति करने का सौभाग्य प्राप्त होता है वह सदैव चिन्ता से मुक्त होता है। भागवत कथा सुनने और करने से कई पीढ़ियों का उद्धार होता है। इसलिए मनुष्य को समय निकालकर अवश्य ही भागवत कथा को सुनना चाहिए। उन्होंने कहा है कि स्वच्छता से पवित्रता आती है और पवित्रता से सदैव मनुष्य के शरीर में परमात्मा का वास होता है। उन्होंने महायज्ञ में सहयोग देने वाले सभी भक्तों का व्यासपीठ से आभार व्यक्त किया। (एजेंसी)