टीम जल्द सौंपेगी विस्तृत रिपोर्ट शासन, पौड़ी प्रशासन व आपदा प्रबन्धन विभाग को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी के आपदा ग्रस्त इलाकों का भूगर्भीय सर्वेक्षण टीम ने पूरा कर लिया है। इस टीम ने जिले के विभिन्न भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। टीम जिले में 12 अगस्त से सर्वेक्षण का काम कर रही थी। पौड़ी की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि भू-वैज्ञानिकों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण पूरा कर लिया है। टीम जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट देगी।
बता देंं कि मुख्यमंत्री पुष्कर्र ंसह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर यहां भूगर्भीय सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए थे। बीती 6 अगस्त को जिले के तहसील पौड़ी सहित चौबट्टाखाल के सैंजी, बुरांशी, कलुण, कलगड़ी, कोटा, क्यार्द, रैदुल आदि में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो गया था। जिस कारण लोगों के रिहायशी भवनों को भी खतरा बना हुआ है। वहीं कई सड़कें भी भूस्खलन की जद में है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि इस टीम में भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के तीन विशेषज्ञों की समिति बनाई गई थी। जिसमें उप निदेशक डॉ. अमित गौरव, सहायक भू-वैज्ञानिक डॉ. केएस सजवाण और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग से रुचि गोदियाल शामिल थी। समिति के डॉ. अमित गौरव ने बताया कि जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में अधिकतर नुकसान तीव्र ढ़ालान से लेकर जल स्रोत, नाले, गदेरों के पास वाले स्थानों, गैप वाली चट्टानों और मिट्टी की मोटी परत वाले इलाकों में हुई है। इन जगहों पर आवासीय भवन, कृषि भूमि व पहाड़ी ढालों को भारी नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और पुनर्वास संबंधी विस्तृत रिपोर्ट शासन के साथ ही पौड़ी प्रशासन व आपदा प्रबन्धन विभाग को जल्द दी जाएगी।