श्रम विभाग में हुए घोटालों की कराएं सीबीआई जांच: विधायक दिलीप रावत
लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
हरक सिंह रावत के कार्यकाल में श्रम विभाग में घोटालों का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्ष 2017 से 2021 के बीच हरक सिंह रावत के कार्यकाल में श्रम विभाग में घोटालों का आरोप लगाते हुए लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई है। इस संबंध में विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है।
सीएम को लिखे पत्र में लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने कहा है कि वर्ष 2017 से 2021 के बीच श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के लिए कई योजनाएं चलाई गईं। जिसके तहत श्रमिकों को सिलाई मशीनें, साइकिल, विभिन्न प्रकार के यंत्र आदि वितरित किए गए। इसके अलावा श्रमिकों की लड़कियों के विवाह के लिए भी धनराशि दी गई। लेकिन इन सभी योजनाओं में भारी अनियमितता बरती गई। विधायक ने आरोप लगाया कि उक्त योजनाओं के तहत तथाकथित संस्थाओं को नियम विरुद्ध धन आवंटित किया गया और पैसों की बंदर बांट की गई। जिससे उक्त योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच कराई जाए, जिससे इन घोटालों की पोल खुल सके।