साइबर ठगों से वापस दिलवाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों के खाते में लूटी गई रकम को वापस दिलवाया है।
साइबर सेल पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पूर्व साइबर ठगों ने लकड़ीपड़ाव निवासी अहमद अंसारी के खाते से 25 हजार व घमंडपुर निवासी दीपक सिंह के खाते से 39,990 रुपये लूट लिए थे। बताया कि टीम ने बैंक के साथ मिलकर पीड़ितों के खाते में रकम को वापस दिलवाया है।