7 नवंबर तक करवाएं रजिस्ट्रेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला स्तर पर फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खेल विभाग ने कमर कस ली। ओपन 19 वर्ग की इस प्रतियोगिता के लिए तैयारियां शुरू की गई है। साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों को पंजीकरण 7 नंवबर तक करने को कहा गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होनी वाली यह प्रतियोगिता 9 से 11 नवंबर तक पौड़ी कंडोलिया मैदान में होगी। प्रत्येक टीम में 15 सदस्य होंगे। विजेता और उपविजेता टीमों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।