बंदरों के आंतक से निजात दिलाए
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : तहसील कीर्तीनगर के अंतर्गत कीर्तिनगर डांगचौरा वन विभाग की रेंज के विभिन क्षेत्रों में बंदरो, लंगूरो के साथ अन्य जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायतें मिल रही है। लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। डांगचौरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश का कहना है बीते माह अक्टूबर में वन विभाग टीम के द्वारा 116 बंदरों को पकड़ा गया है। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक स्थानों में बंदरों को खाद्य पदार्थ न देने की अपील भी की।