नैनीताल। मल्लीताल स्टाफ हाउस क्षेत्र में आए दिन गुलदार नजर आने से लोगों में दहशत का माहौल है। गुलदार के आतंक से निजाज दिलाने को क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग को लेकर पूर्व छात्र संघ सचिव राहुल नेगी ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपा है। वहीं वन विभाग ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।