बरसात से पूर्व निगम करवाएं नालियों की सफाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के वाशिंदों ने बरसात से पूर्व नालियों की सफाई करवाने की मांग की है। कहा कि समय पर नालियों की सफाई नहीं होने से बरसात के समय परेशानी हो सकती है। क्षेत्रवासियों ने समस्या के संबंध में जल्द ही अधिकारियों से भी मिलने का निर्णय लिया है।
भाबर क्षेत्र में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि कुछ दिन बाद बरसात शुरू होने वाली है और अब तक नगर निगम ने वार्डों में गदंगी से पटी नालियों की सफाई नहीं करवाई। ऐसे में बरसात के समय नालियां चोक हो जाएंगी, जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा होगी। कहा कि पूर्व क्षेत्रवासी कई बार नगर निगम से नालियों की सफाई करवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचा। गत वर्ष भी बरसात के दौरान जगह-जगह जलभराव हो गया था। कई स्थानों पर लोगों के घरों में भी गंदा पानी घुस गया था। वक्ताओं ने जनता के हित को देखते हुए जल्द ही नालियों की सफाई करवाने की मांग की है। इस मौके पर राजेंद्र कुमार, राघव सिंह, मुन्नी देवी, युद्धवीर, पवन कुमार, अखिलेश कुमार, रजनी देवी, पुष्पा देवी, सुष्मा देवी, पुष्कर सिंह, राजीव सिंह आदि मौजूद रहे।