यात्रा पर निकलने से पहले वाहनों की करवाएं फिटनेश जांच
रिखणीखाल में पुलिस ने वाहन चालकों को किया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीरोंखाल सिमड़ी मोड पर हुई बस दुर्घटना के बाद आखिर पुलिस की नींद खुल ही गई। पुलिस टीम ने रिखणीखाल बाजार में अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक किया। टीम ने वाहन चालकों से यात्रा पर निकलने से पूर्व अपने वाहनों की फिटनेस अवश्यक करवाने के निर्देश दिए। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को पुलिस टीम ने रिखणीखाल बाजार में पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण ही अधिकांश दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए वाहन चालकों को वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। एक छोटी सी लापरवाही कई जिंदगियों पर भारी पड़ सकती है। नियमित रूप से अपने वाहनों की फिटनेस अवश्य करवाएं। चालक नशे की हालत में वाहन न चलाएं। यदि वाहन में किसी भी तरह की खराबी नजर आएं तो उसका संचालन न करें। नियंत्रित गति में ही वाहन चलाएं। साथ ही ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए। वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें। उपनिरीक्षक कृपाल सिंह ने कहा कि वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चालकों का जागरूक होना आवश्यक है।