सरकारी विद्यालय में करवाएं अपने बच्चों का प्रवेश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास क्षेत्र नैनीडाँडा के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में प्रवेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने पाल्यों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने की अपील की।
बुधवार को विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अफसर हुसैन नें विद्यार्थियों को प्रदत्त की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं से परिचित करवाया। कहा कि सरकारी विद्यालय में कई सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस मौके पर सत्यपाल सिंह रावत ग्राम संगलिया वल्ला के प्रधान महिपाल सिंह, ग्राम पतगाँव के प्रधान नरेन्द्र सिंह मनराल, क्षेपस गीता नेगी, विनोद नेगी, गुड्डी देवी, उम्दा देवी, सुरजी देवी, शकुन्तला देवी, ऊषा देवी, सुरेशी देवी आदि मौजूद रहे।