‘लोकल बोतलबंद पानी की जांच कराएं
पिथौरागढ़। सीमांत में लोकल स्तर पर तैयार बोतलबंद पानी की गुणवत्ता जांचने को प्रशासन टेस्टिंग कराएगा। भोजन व स्वस्थ आहार संबंधी जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। नगर के टकाना स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम रीना जोशी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से दुकानों में बिक रहे बिस्किट, नमकीन आदि खाद्य वस्तुओं की एक्सपायरी डेट को चेक करने को कहा है। ताकि ग्राहकों तक गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ ही पहुंचे। यहां सीडीओ वरुण चौधरी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा आदि मौजूद रहे।