कांवड़ यात्रा के पीक पर पहुंचते गड़बड़ाया रूट
ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा के पीक पर पहुंचने से पहाड़ के सफर में संकट पैदा हो गया। वजह कहीं रूट डायवर्ट कर दिया गया है तो कहीं वाहनों का टोटा हो गया है। अधिकांश सड़कें कांवड़ियों के हवाले हो चुकी हैं। इसके चलते आवागमन में आम लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। डाक कांवड़ियों का हुजूम उमड़ने से ऋषिकेश से लेकर मुनिकीरेती पूरी तरह से पैक है। यहां बदरीनाथ-गंगोत्री नेशनल हाईवे और हरिद्वार बाईपास मार्ग पर कांवड़ियों के वाहनों का रेला दौड़ रहा है, जिसमें लोकल वाहनों की आवाजाही ठप है। दिल्ली आने-जाने के लिए भी सहारनपुर और हिमाचल प्रदेश के रूट से रोडवेज की बसें गुजर रही हैं, जिससे यात्रियों को 70 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है। रोजाना क्षेत्र में वाहनों के इंतजार में चौक-चौराहों पर लोग पहुंच रहे हैं, मगर भीड़भाड़ के चलते उन्हें गतंव्य तक पहुंचने का साधन नसीब नहीं हो पा रहा है। पंचक हटने के बाद कांवड़ियों की आमद में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसमें डाक कांवड़ियों की संख्या सर्वाधिक है। कांवड़िये दोपहिया के साथ ही ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों से नीलकंठ पहुंच रहे हैं, जिससे ऋषिकेश से होकर गुजरना सवारी वाहनों के लिए मुश्किल हो गया है।