घमंडपुर ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे चरण के पहले मुकाबले में घमंडपुर की टीम ने रतनुपर को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। इस दौरान प्रतियोगिता में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में रतनुपर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 12 ओवर में 86 रनों का लक्ष्य दिया। घमंडपुर की टीम ने 13 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। प्रतियोगिता के मुख्यंतिथि की भूमिका अनिल बहुगुणा, मनीराज शर्मा, कुलदीप अग्रवाल व रक्षत सिंगल थे। वक्ताओं ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया। कहा कि खेल जीवन का मुख्य अंग है। प्रतियोगिता के आयोजन तरूण ईष्टवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा।