गढ़वाल सभा ने धूमधाम से कराया कन्या का विवाह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। हर मां-बाप का सपना होता है कि उसकी बेटी की डोली धूमधाम से उठे, लेकिन गरीब परिस्थिति के कारण यह संभव नहीं हो पाता। ऐसी गरीब बेटियों की शादी के लिए गढ़वाल सभा आगे आई है। गढ़वाल सभा ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी सोमवार को धूमधाम से कराई।
गढ़वाल सभा के सचिव दीपक गौड़ ने बताया कि नंदपुर निवासी प्रिया मैठाणी के पिता जगदीश प्रसाद मैठाणी अपने पुत्री के विवाह को लेकर परेशान थे। जब इस परिवार की समस्या गढ़वाल सभा के संज्ञान में आई तो गढ़वाल सभा ने प्रिया मैठाणी की शादी का जिम्मा उठाया। गढ़वाल सभा ने सोमवार को प्रिया का विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ अमित बलूनी पुत्र राजेंद्र प्रसाद बलूनी निवासी सत्तीचौड़ के साथ धूमधाम से कराया। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविंद डंडरियाल, महासचिव राकेश मोहन ध्यानी, सचिव दीपक गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद थे।