घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह बोले, मतांतरण का आरोप लगा छवि धूमिल करने की कोशिश
नई टिहरी। घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह के पैतृक आवास और उनके भाई की ओर से संचालित संस्था के हुलानाखाल स्थित कार्यालय पर एक धर्म विशेष की तस्वीर टंगी होने पर विवाद गहरा गया है। इस मामले में विधायक शाह ने कहा कि उनके और उनके परिवार वालों की छवि खराब करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है। इस संबंध में वह जल्द ही साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेंगे।
मंगलवार को नई टिहरी भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि उनके पैतृक आवास और भाई की ओर से संचालित संस्था के कार्यालय में एक तस्वीर का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर मतांतरण को लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं। साजिशकर्ता इंटरनेट मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कर रहे है जिससे वह आहत हैं। विधायक ने कहा कि वे भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी व जनता हित में हमेशा कार्य करते आए हैं। मतांतरण का आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी को साजिशकर्त्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा।