घंटाकर्ण मंदिर में हवन-पूजन का कार्यक्रम 12 से
नई टिहरी। गजा तहसील के घंडियाल डांडा में घंटाकर्ण देवता के मंदिर में वर्ष 2013 से मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था। मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद मंदिर समिति की ओर से हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बीते सप्ताह मंदिर समिति के लोग चारों धाम से मिट्टी और जल लेकर आए थे, जिससे मंदिर के गर्भगृह का शुद्धिकरण किया जाएगा। गजा के घंडियाल डांडा में स्थित घंटाकर्ण देवता के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण ने बताया की 12 नवंबर को प्रात 10 बजे पूजन तथा एक बजे हवन और उसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। बताया कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, हिमांशु बिजल्वाण और भरत मंदिर ऋषिकेश के मंहत वत्सल शर्मा को कार्यक्रम का न्योता भेजा गया है। तीन दिनों तक चलने वाले हवन-पूजन का कार्य 14 नवंबर को पूर्ण होने के उपरांत मंदिर के गर्भगृह को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने बताया कि क्वीली, पालकोट, धारअकिरया, दोगी, धामंस्यू के पट्टियों के मध्य ऊंचे शिखर में घंडियाल डांडा स्थित घंटाकर्ण देवता के दर्शनों के लिए सालभर भारी संख्या में श्रद्धालु मन्दिर में पहुंचते है। जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से घंटाकर्ण मंदिर में दर्शनों के लिए आते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। मंदिर समिति से जुड़े लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है। गर्भगृह की पूजा पंडित मनोहरी लाल बिजल्वाण, वीरेंद्र दत्त बिजल्वाण, लोकन्द्र बिजल्वाण, जयदेव बिजल्वाण, कुशलानंद बिजल्वाण के द्वारा संपन्न कराई जाएगी।