घंटों बिजली गुल रहने से परेशानी झेली
हरिद्वार। शहर के कई इलाकों में घंटों विद्युत सप्लाई ठप रहने से लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ी। रविवार को मायापुर, देवपुरा, टंकी नम्बर छह, श्रवणनाथ नगर आदि इलाकों में सुबह 11.30 बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई थी। इसके साथ ही मध्य हरिद्वार, कनखल में भी विद्युत सप्लाई बार-बार बंद और चालू होती रही। दिनभर बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी प्रशांत शर्मा, यागिक वर्मा, शुभम जोशी ने बताया कि दिनभर बिजली गुल रहने से कामकाज ठप होने से दिक्क़तें हो रही हैं। पिछले कई दिन से ऐसे ही बिजली कटौती की जा रही है। अधिकारियों से जब सप्लाई बंद रहने की वजह पूछी जाती है तो भूमिगत व अन्य कार्य के चलते शटडाउन होने की बात कह दी जाती है। लेकिन सप्लाई बंद करने को लेकर पूर्व में ही कोई सूचना नहीं दी जा रही है। व्यापारी सचिन शर्मा, हिमांशु वालिया ने बताया कि बिजली बंद होने से काम प्रभावित हो रहा है। उधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता वीएस पंवार का कहना है कि भूमिगत कार्यों के लिए शटडाउन लिया जा रहा है।