घंटों की रोस्टिग से लोग रहे परेशान
अल्मोड़ा। सर्दी बढ़ने के साथ ही नगर में बिजली की रोस्टिग शुरू हो गई है। रविवार को घंटों रोस्टिग से लोग परेशान रहे। वहीं शादी-विवाह वाले घरों के लोगों का काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। लघु कुटीर उद्योग भी प्रभावित रहे। सुबह 10 बजे से शुरू हुई रोस्टिग शाम करीब चार बजे बहाल हुई। बिजली की रोस्टिग से खत्याड़ी सब स्टेशन से जुड़े विभिन्न मोहल्लों की करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित रही। बिजली कटौती से इस क्षेत्र में कुटीर उद्योग संचालकों की आजीविका पर असर पड़ा। वहीं लोग साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन दूरदर्शन समेत अन्य चैनलों के मनोरंजक कार्यक्रम देखने से भी वंचित रहे। वहीं लोगों को मोबाइल चार्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे वह अपने सगे संबंधियों से संपर्क नहीं कर पाए। इधर जन अधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी तथा आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी भुवन चंद्र जोशी का कहना है कि शीतकाल के दृष्टिगत इतने घंटों की रोस्टिग किया जाना उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। इस कार्य को बारी बारी से कुछ अंतराल के बाद किया जाना चाहिए। जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
विभाग उपभोक्ताओं के बेहतर हितों के लिए लगातार प्रयासरत है। खत्याड़ी विद्युत सब स्टेशन में उच्च क्ष्मता की मीटरिग प्रणाली को करंट ट्रांसफार्मर तथा पोटेंशियल ट्रांसफार्मर लगाने के लिए शटडाउन लिया गया। इस व्यवस्था से विद्युत व्यवस्था में बेहतर सुधार हो सकेगा। जिससे लोगों को निर्बाध तौर पर विद्युत आर्पूित हो सकेगी। -कन्हैया जी मिश्रा, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम