घर के आंगन में निकला 13 फुट लंबा अजगर, हड़कंप मचा
ऋ षिकेश। डोईवाला के शेरगढ़ में 13 फुट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर की दस्तक से क्षेत्रवासी सहमे हुए हैं। वन विभाग ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इन दिनों में जंगल से सटे क्षेत्रों में आए दिन अजगर और सांप निकलने की घटनाएं हो रही हैं। बरसात की वजह से आए दिन अजगर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। शनिवार सुबह डोईवाला के ग्रामीण क्षेत्र शेरगढ़ में खेम सिंह के घर के आंगन में 13 फुट लंबा अजगर निकल आया। घर के आंगन में अजगर को देखकर खेम सिंह का परिवार सहम गया। आसपास के लोग एकत्रित होने लगे। रेंजर घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात के दिनों में जंगल से निकलकर अजगर आबादी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं। बताया कि अजगर 13 फुट लंबा था, जिसे दूर जंगल में छोड़ दिया गया है।