राज्यपाल से लगाई पीड़िता को न्याय देने की गुहार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल से पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मोर्चा ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर न्याय देने की मांग की है। मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज होने के एक माह बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्यामलाल खंतवाल ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा कि लकड़ीपड़ाव निवासी एक युवती ने थाना कोटद्वार में 8 जून 2020 को प्रथम सूचना रिपोर्ट विनोद सिंघल निवासी कोटद्वार के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिस पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस बीच आरोपी व उसके कुछ साथी पीड़िता व उसके परिवार को डरा धमका रहे है। जिसकी सूचना 29 जून 2021 को एसएसपी पौड़ी को दी गई, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता मुस्लिम अल्पसंख्यक बहुजन समाज की है। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एसएसपी पौड़ी गढ़वाल, एएसपी कोटद्वार को निर्देशित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को ध्यान में रखते हुए अभियुक्त को त्वरित गिरफ्तार किया जाय। साथ ही उसके साथियों पर भी कार्यवाही की जाय, ताकि भविष्य में किसी भी महिला के साथ इस प्रकार का दुव्र्यहार न हो और क्षेत्र में महिलाओं को पर्याप्त सुरक्षा मिले। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मोर्चा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जियाउर रहमान, नईम, फरमान, मेहताब, उमेश आलम, सतीश ओडवाल, साहनबाज आदि शामिल थे।